सुस्वागतम्

आप सभी ब्लाँगर गणों का तथा विजिटरों का हमारे ब्लाँग में स्वागत है।





मंगलवार, 20 जुलाई 2010

महाप्रयोग से क्या लाभ ?



जेनेवा में वैज्ञानिकों द्वारा ब्रह्नाण्ड की उत्पत्ति को जानने के उद्देश्य से महामशीन लगाई गई है। ऐसा अनुमान है कि वैज्ञानिकों द्वारा जेनेवा में चल रहे इस महामशीन के महाप्रयोग से जहाँ एक ओऱ ब्रह्नाण्ड की उत्पत्ति की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है, तो वहीं दूसरी ओऱ इसके प्रयोग के चलते धरती के अन्दर होने वाली नाभिकीय प्रक्रियाओं से कैंसर जैसे असाध्य रोगों से निपटने के लिए भी अतिमहत्वपूर्ण तथ्य मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसके नाभिकीय कचरे के निपटाने एवं मौसम परिवर्तन हेतु भी कई जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

वास्तव में महामशीन का सफलतम प्रयोग एक बङी उपलब्धि की ओऱ इशारा करता है। परन्तु अगर ये प्रयोग असफल होता है, तो इससे होने वाली तबाही का मंजर हमारी सोच से भी परे होगा।